कतर के नेशनल डे पर 48वें आमिर कप फाइनल की मेजबानी करने वाले अल रयान स्थित अहमद बिन अली स्टेडियम को फीफा विश्व कप 2022 के चौथे टूर्नामेंट रेडी वेन्यू के तौर पर दुनिया के सामने पेश किया गया।
|
भारत की सबसे बड़ी निर्माण फर्म- लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एल एंड टी) ने कतर के ठेकेदार अल बालाघ ट्रेडिंग एंड कॉन्ट्रैक्टिंग के साथ मिलकर वास्तुशिल्प के इस चमत्कार का निर्माण किया है।
अल रयान स्पोर्टस क्लब के नए घर अहमद बिन अली स्टेडियम के अलावा मध्य पूर्व और अरब जगत में पहली बार होने जा रहे फीफा विश्व कप के लिए खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल जानोब और एजुकेशन सिटी स्टेडियम को पहले ही तैयार घोषित किया जा चुका है। 40 हजार दर्शक क्षमता वाले अहमद बिन अली स्टेडियम को अंतिम-16 राउंड तक कुल सात मैचों की मेजबानी का हक दिया गया है।
आमिर कप फाइनल से पहले आयोजित शानदार समारोह में संगीत, सास्कृतिक प्रदर्शन और नायाब विजुअल इफेक्ट्स दिखाए गए। इसके बाद अल साद और अल अरबी के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। अल साद ने यह मैच 2-1 से जीतते हुए 17वीं बार आमिर कप खिताब अपने नाम किया। यह मैच सोशल डिस्टेंसिंग के बीच 20 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया।
फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैंटीनो भी इस मैच के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। इंफैंटीनो ने कतर 2022 के एक और टूर्नामेंट वेन्यू के सफल निर्माण पर एससी (सुप्रीम कमिटि फार डिलिवरी एंड लेगेसी) की सराहना की।
इंफैंटीनो ने कहा, "अहमद बिन अली स्टेडियम फुटबाल का एक शानदार वेन्यू है। यहां का माहौल शानदार है क्योंकि स्टेडियम की सीटें पिच के काफी करीब हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मैंने खेल के जुनून को महसूस किया। मुझे यकीन है कि 2022 में जब कतर विश्व कप की मेजबानी कर रहा होगा तब यह स्टेडियम परफेक्ट फुटबाल एरेना साबित होगा।"
एक डिकंस्ट्रक्टेड स्टेडियम की साइट पर निर्मित, नया स्थल कतर के मॉल से सटा हुआ है और दोहा मेट्रो की ग्रीन लाइन पर स्थित अल रिफा स्टेशन से पैदल दूरी पर है। स्टेडियम की सबसे विशिष्ट विशेषता एक शानदार अग्रभाग है, जिसमें जो पैटर्न शामिल किए गए हैं वो कतर के विभिन्न पहलुओं की विशेषता का बखान करते हैं। इन पहलुओं में परिवार का महत्व, रेगिस्तान की सुंदरता, देशी वनस्पतियों और जीवों तथा स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रमुख हैं। एक पांचवां आकार भी इस स्टेडयम के अग्रभाग में जो एक ढाल की तरह है और ताकत और एकता का प्रतिनिधित्व करता है और जो विशेष रूप से अल रेयान शहर के लिए प्रासंगिक है।
एससी (सुप्रीम कमिटि फार डिलिवरी एंड लेगेसी) के महासचिव एच.ई. हसन अल थावाडी ने कहा, "कतर नेशनल डे पर अहमद बिन अली स्टेडियम का उद्घाटन 2022 की दिशा में एक और मील का पत्थर है। साथ ही यह वैश्विक महामारी के समय एसे शानदार इवेंट के आयोजन में शरीक सभी लोंगों की जीत है।"
फीफा विश्व कप कतर 2022 एलएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नासेर अल खातेर ने कहा, "हम कतर 2022 फैन एक्सपीरिएंस को अगले साल और बेहतर करने की कोशिश करेंगे क्योंकि अगले साल हम कुछ बड़े टूनार्मेंट्स का आयोजन करेंगे, जिनमें फीफा क्लब वलर्ड कप और फीफा अरब कप शामिल हैं। हमें यकीन है कि ये इवेंट्स कतर ही नही बल्कि अरब जगत और दुनिया भर के फुटबाल फैन्स को रोमांचित करने में सफल होंगे।"
अल साद और अल अरबी के बीच फाइनल मुकाबले को देखने वाली फुटबाल जगत की नामी हस्तियों में एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के अध्यक्ष एच.ई. शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा, यूईएफए के अध्यक्ष एलेक्सजेंडर केफेरिन और सैमुएल एटो, टिम काहिल, मोहम्मद अबोतरिका और अली अल हब्सी जैसे स्टार फुटबालर शामिल रहे।
| | |
|