फार्मूला वन के दिग्गज लुईस हैमिल्टन बने स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर
Last Updated 21 Dec 2020 12:24:00 PM IST
फार्मूला वन के दिग्गज और सात बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन को रविवार को बीबीसी के ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार’ के लिये चुना गया।
लुईस हैमिल्टन ने जीता स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर (फाइल फोटो) |
पिछले महीने माइकल शूमाकर के सात एफवन के रिकार्ड की बराबरी करने वाले 35 वर्षीय हैमिल्टन ने रविवार को प्रशंसकों के मतदान में फुटबॉलर जोर्डन हैंडरसन और महिला जॉकी (घुड़सवार) होली डोयले को पीछे छोड़कर ब्रिटिश प्रसारक का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।
इस साल ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (अेतों की जिंदगी भी मायने रखती है) अभियान का खुलकर समर्थन करने वाले हैमिल्टन ने इससे पहले 2014 में भी बीबीसी पुरस्कार हासिल किया था।
इस पुरस्कार के लिये जिन छह खिलाड़ियों को नामित किया गया था उनमें मुक्केबाज टायसन फरी, स्नूकर खिलाड़ी रोनी ओ सुलिवान और क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड भी शामिल थे।
| Tweet |