ईस्ट बंगाल की चौथी हार, हैदराबाद ने 3-2 से पीटा

Last Updated 16 Dec 2020 02:03:05 AM IST

लगातार तीन मैच हारने के बाद एससी ईस्ट बंगाल ने अपने पिछले मैच में ड्रॉ खेला और मंगलवार को हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपना पहला गोल करते हुए लीड भी लिया लेकिन तब भी किस्मत उससे रुठी रही और उसे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में पांच मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी।


गोवा : आईएसएल में ईस्ट बंगाल के खिलाफ गोल करने पर खुश हैदराबाद के संताना।

हैदराबाद एफसी ने कप्तान एरिडेन संताना द्वारा एक मिनट में ही किए गए दो गोलों की मदद से ईस्ट बंगाल को 3-2 से हराते हुए 11 टीमों की तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। उसे दो स्थान का फायदा हुआ है। सीजन की दूसरी जीत के साथ उसके खाते में नौ अंक जुड़ गए हैं।  ईस्ट बंगाल एक अंक के साथ अब भी सबसे नीचे है।

आईएसएल में पहली बार खेल रही ईस्ट बंगाल की टीम चार मैचों के बाद पहली बार लीड के साथ ब्रेक पर गई थी। इसमें उसके अच्छे खेल और काफी हद तक किस्मत का योगदान रहा। ईस्ट बंगाल ने 26वें मिनट में जैेस मैगहोमा द्वारा रन ऑफ प्ले के दौरान किए गए गोल की मदद से लीड ली। मैगहोमा आईएसएल में ईस्ट बंगाल के लिए गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने।
इससे पहले और इसके बाद हैदराबाद एफसी को लीड लेने और बराबरी करने के कई मौके मिले लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सकी। इंजुरी टाइम में हैदराबाद को पेनाल्टी मिला लेकिन कप्तान एरिडन संताना गोल नहीं कर सके।
यहां ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार की जितनी तारीफ की जाए कम है। मजूमदार ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम की लीड को बना रखा और इस तरह ईस्ट बंगाल पहली बार लीड के साथ ब्रेक पर गया।
आज का मैच : एटीके मोहन बागान बनाम एफसी गोवा (शाम 7.30 बजे)।

 

एजेंसी
गोवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment