हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट : अंकिता-कैटरीन को खिताब

Last Updated 14 Dec 2020 01:04:15 AM IST

भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने यहां कैटरीन गोगरेद्जे के साथ मिलकर अल हबटूर ट्राफी अपने नाम की जो उनका कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 सत्र में तीसरा युगल खिताब है।


अंकिता-कैटरीन को खिताब

भारत और जार्जिया की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार को 100,000 डॉलर पुरस्कार राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन की अलियोना बोलसोवा जादोइनोव व स्लोवाकिया की काजा जुवान की जोड़ी पर 6-4 3-6 10-6 से जीत हासिल की। अंकिता ने कहा कि एकल सर्किट की सफलता की तुलना नहीं की जा सकती लेकिन युगल ड्रा की अहमियत भी कम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘युगल से मुझे हमेशा एकल में मदद मिली है। मैंने करियर में युगल में अच्छा करने के बाद हमेशा ही एकल में अच्छा किया है।’

अंकिता रैना का यह सत्र का चौथा युगल फाइनल था लेकिन यह कैलेंडर की सबसे बड़ी ट्राफी थी क्योंकि इससे पहले उन्होंने जो दो खिताब जीते थे वो 25,000 डॉलर स्तर के थे। इस साल फरवरी में अंकिता ने तीन फाइनल में प्रवेश किया जिसमें से उन्होंने बिबियाने शूफ्स के साथ थाईलैंड के नोंथाबुरी में लगातार खिताब जीते थे और जोधपुर में हमवतन स्नेहल माने के साथ उप विजेता रही थीं।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment