मैंने राष्ट्रीय शिविर में मनप्रीत और चिंगलेनसना से काफी कुछ सीखा है: जसकरन

Last Updated 07 Nov 2020 04:34:02 PM IST

भारतीय हॉकी टीम के मिडफिल्डर जसकरन सिंह ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय शिविर के दौरान अनुभवी खिलाड़ियों मनप्रीत सिंह और चिंगलेसना सिंह कंगुजम से काफी कुछ सीखा है।


भारत के लिए छह मैच खेलने वाले 26 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि अपने खेल में सुधार करने के लिए वह सीनियर खिलाड़ियों से लगातार सलाह लेते रहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा हूं । मेरे लिये हालांकि मनप्रीत सिंह और चिंगलेनसना सिंह कंगुजम के साथ अभ्यास करना शानदार रहा। मैंने उनसे सिर्फ हॉकी तकनीक के बारे में ही नहीं, बल्कि मैदान से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में भी बहुत कुछ सीखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेल के बारे में जानकारी प्राप्त करने और एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर होने के लिए अपने सीनियर्स से लगातार बात करता रहता हूं। मनप्रीत और चिंगलेनसाना ने भारत के लिए 200 से अधिक मैच खेले हैं और उनके पास अपने अनुभवों को साझा करने के लिए बहुत कुछ है।’’

जसकरन ने कहा कि वह प्रतिस्पर्धी खेल शुरू होने के बाद भारतीय टीम के लिए अधिक मैच खेलना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक अनुभव हासिल करना चाहूंगा। मैं इस समय छोटे लक्ष्य रखना चाहता हूं और बहुत बड़े लक्ष्यों के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं उच्च स्तर पर जितना अधिक खेलूंगा, उतना ही बेहतर होऊंगा।’’

कोविड-19 और लॉकडाउन से निपटने के बारे में पूछे जाने पर इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘लॉकडाउन चरण सभी के लिए कठिन था, लेकिन हमने अपनी फिटनेस अभ्यास के माध्यम से सकारात्मक रहने का एक तरीका ढूंढ लिया। मैंने अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए अपनी सारी ऊर्जा लगा दी थी।’’

उन्होंने कहा , ‘‘हॉकी इंडिया ने इस कठिन समय के दौरान हमारी काफी मदद की है। हमें कुछ भी चिंता करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि हॉकी इंडिया और भारतीय खेल प्राधकरण (साइ) के द्वारा सब कुछ ध्यान रखा गया था।’’
 

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment