महिंद्रा ने बागान को 2-1 से हराया
Last Updated 16 Apr 2009 09:42:34 PM IST
|
नयी दिल्ली। नाईजीरियाई स्ट्राइकर इदेह चिदी के दो गोल की मदद से महिंद्रा यूनाईटेड ने आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम में ओएनजीसी आई लीग के 22वें और अंतिम राउंड के मैच मोहन बागान को 2-1 से शिकस्त दी और इस तरह से बाईचुंग भूटिया की टीम को घरेलू फुटबाल लीग में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
इस हार से बागान आई लीग में खिताब से महरूम रह गया क्योंकि चर्चिल ब्रदर्स ने आज ही गोवा के मडगांव में चर्चिल ब्रदर्स ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 6-2 से हराकर अपना पहला आई लीग खिताब अपने नाम किया। इससे पहले बागान और चर्चिल दोनों के एक समान 43 अंक थे।
चिदी ने 42वें और 60वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। वहीं अपने चार महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी बागान की ओर से 90वें मिनट में ब्रांको विन्सेंट काडोजो ने सात्वंना गोल दागा।
मुंबई के क्लब ने रक्षात्मक तरीके से खेलना शुरू किया। लेकिन मोहन बागान को 11वें मिनट में गोल करने का बेहतरीन मौका मिला लेकिन मंहिद्रा के डिफेंस के आगे उसके स्ट्राइकर जोस रमीरेज, बरेतो और कप्तान भूटिया इसे भुनाने में असफल रहे।
महिंद्रा को 23वें मिनट में मौका मिला और सुशांत मैथ्यू ने गोल करने का प्रयास किया लेकिन बागान के डिफेंस ने सही समय पर उन्हें रोक लिया।
Tweet |