कागज से बने उपकरण से क्षयरोग का तुरंत पता चलेगा
Last Updated 14 Sep 2017 04:22:30 PM IST
वैज्ञानिकों ने क्षयरोग का पता लगाने के लिये कागज आधारित टेस्ट विकसित किया है जिसे स्मार्टफोन की मदद से पढ़ा जा सकता है. यह तकनीक उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से उपलब्ध हो रही है.
कागज से बने उपकरण से क्षयरोग का तुरंत पता चलेगा |
शुरुआती स्तर पर रोग का पता चल जाने से मरीजों को उनकी जरूरत की दवाएं लेने में तो मदद मिलती ही है, साथ ही यह बीमारी का प्रसार रोकने में भी मददगार है.
हालांकि सीमित-संसाधनों वाले क्षेत्र में उपकरणों का अभाव और परिणामों के लिए लंबे वक्त का इंतजार बीमारी का पता लगाने और इलाज में बाधा डालता है.
इस समस्या से निपटने के लिए, नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी के चीन-फू-चेन और उनके साथियों ने ज्यादा व्यवहारिक नैदानिक परीक्षण विकसित किया है जिसे स्मार्टफोन पर पढ़ा जा सकता है.
यह शोध एसीएस सेंसर्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
| Tweet |