चंद्रमा पर जल का पहला वैश्विक नक्शा तैयार हुआ

Last Updated 14 Sep 2017 04:14:16 PM IST

वैज्ञानिकों ने चांद की मिट्टी की सबसे ऊपरी सतह में मौजूद जल का पहला नक्शा तैयार किया है. भविष्य में चंद्रमा के अन्वेषण में यह फायदेमंद साबित होगा. यह नक्शा भारत के अंतरिक्ष यान चंद्रयान-1 पर लगे एक उपकरण की मदद से प्राप्त डेटा के आधार पर बनाया गया है.


चंद्रमा पर जल का पहला वैश्विक नक्शा तैयार हुआ

साइंस एडवांसेस जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन का आधार वर्ष 2009 में चांद की मिट्टी में जल और संबंधित अणु हाइडॉक्सिल की शुरआती खोज है. 

अमेरिका के ब्राउन विविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नासा के मून मिनरलॉजी मैपर के जरिए जुटाए गए आंकड़ों का इस्तेमाल किया. मैपर चंद्रयान-1 के साथ रवाना हुआ था और इसका काम यह पता लगाना था कि वैश्विक स्तर पर कितना पानी मौजूद है.
 
विविद्यालय में पीएचडी के पूर्व छात्र शुआई ली ने कहा,  चांद की सतह पर लगभग हर जगह पानी की मौजूदगी के संकेत मिलते हैं, यह केवल धुवीय क्षेत्र तक सीमित नहीं है जैसा कि पहले रिपोर्ट में बताया गया था.  

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment