CM Dhami ने अधिकारियों को उत्तराखंड में चल रही परियोजनाओं के लिए कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए

Last Updated 02 Jul 2024 08:14:16 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून सचिवालय में उद्योग विभाग एवं सिडकुल की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को राज्य में निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए।


CM DHAMI

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को उन परियोजनाओं का टाइम लाइन सहित स्पष्ट ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और उन्हें दो साल के भीतर पूरा करने काे कहा।

सीएम ने अधिकारियों को लालतप्पड़ में लगभग 57 एकड़ में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का कार्य जुलाई 2026 तक पूरा करने और देहरादून में बनने वाली फिल्म सिटी का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

सीएम धामी ने अधिकारियों को हरिद्वार के अलावा उधम सिंह नगर और सेलाकुई में फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भी उद्योगों को तेजी से बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर को तेजी से बढ़ावा दिया जाए। हमने 2028 तक राज्य की जीडीपी दोगुना करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र में 90 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस के आधार पर काम किया जाए।
 

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment