Uttarakhand के चमोली में दर्दनाक हादसा, करंट से गणेश की मौत, पंचनामा में पहुंचे 15 की भी गई जान
चमोली (Chamoli) कस्बे में करंट की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 11 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल सात लोगों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश (AIMSA Rishikesh) रेफर कर दिया गया है। चार लोगों का गोपेश्वर जिला चिकित्सालय (Gopeshwar District Hospital) में उपचार चल रहा है।
Uttarakhand के चमोली में दर्दनाक हादसा |
चमोली कस्बे में मंगलवार रात अलकनंदा नदी (Alaknanda River) के पास बने नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैल गया। इससे परियोजना में काम कर रहे हरमनी गांव निवासी गणेश ने दम तोड़ दिया।
बुधवार सुबह गणेश (Ganesh) के परिजनों ने उसे फोन किया तो उसका सुबह फोन नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने साइट पर आकर खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई है।
गणेश की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों के साथ आसपास के करीब 35 से 40 ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मामले की जांच करने और पंचनामा भरने के लिए मौके पर पहुंच गई। पंचनामा भरने की कार्रवाई चल ही रही थी कि अचानक रेलिंग में फिर करंट आ गया। इससे 27 लोग करंट की चपेट में आए गए। देखते ही देखते 15 और लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की सूची
प्रदीप रावत (पुलिस उपनिरीक्षक), मुकुंदी राम, गोपाल सिंह, सोबत लाल (होमगार्ड), सुमित, सुरेंद्र, देवी लाल, योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, विपिन, मनोज कुमार, सुखदेव कुमार, प्रमोद कुमार, दीपू कुमार, महेंद्र लाल, गणेश।
हादसे में झुलसे लोग
महेश कुमार, नरेंद्र लाल, आनंद, धीरेंद्र रावत, पवन राठौर, सुशील कुमार, संदीप मेहरा, रामचंद्र, सुशील खत्री, जयदीप, अभिषेक पाल।
| Tweet |