Uttarakhand: चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated 19 Jul 2023 01:18:57 PM IST

चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


उत्‍तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 मजदूरों की मौत हो गई। 5 से ज्‍यादा मजदूरों के घायल होने की सूचना है।

चमोली एसपी परमेंद्र दोवल ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया, "चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से दस लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हैं."
 

एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, "इस हादसे में घायल सभी लोगों को पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी का इलाज किया जा रहा है।"

दरअसल, चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर चल रहे नमामि गंगे के प्रोजेक्ट साइट पर ट्रांसफॉर्मर फट गया। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के करंट की चपेट में आ गए।

यह हादसा चमोली के सीवर ट्रीटमेंट स्टेशन में हुआ है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment