Watch : चमोली हादसा का वीडियो आया सामने, भाग कर जान बचाते दिखे लोग

Last Updated 20 Jul 2023 11:33:43 AM IST

उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट लगने से 16 लोगों की मौत के हादसे का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वहां अफरा-तफरी मची हुई है और लोग भाग कर अपनी जान बचा रहे हैं।


चमोली हादसा का वीडियो आया सामने, भाग कर जान बचाते दिखे लोग

उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट लगने से 16 लोगों की मौत के हादसे का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वहां अफरा-तफरी मची हुई है और लोग भाग कर अपनी जान बचा रहे हैं।

करंट की चपेट में आने से यहां बुधवार को 16 लोगों की मौत हो गई थी। चमोली में हुए इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया।

यहां देखिए वीडियो

राज्य सरकार का स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार दुःखद है। स्थानीय प्रशासन घायलों की हर संभव मदद कर रहा है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। इसके अलावा प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी शोक जताया है।

आईएएनएस
चमोली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment