नैनीताल जिले में लगातार बारिश से 23 मार्ग बंद, लगातार बारिश से नदी, नाले उफान पर

Last Updated 07 Jul 2023 02:04:24 PM IST

उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर हैं। वहीं हल्द्वानी की गौला नदी भी पूरे उफान पर है।


जिलाधिकारी वंदना ने लोगों से नदियों के किनारों से दूर रहने की अपील की है।

नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले में स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों को आज बंद किया गया है।

वहीं पिछले 24 घंटों में नैनीताल जिले में औसत वर्षा 41.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है, जबकि नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 84, कोश्याकुटोली में 69.1, बेतालघाट में 42, हल्द्वानी (काठगोदाम) में 30, रामनगर में 26.6, मुक्तेश्वर में 25.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

इसके अलावा जिले में भूस्खलन या मलबा आने से 23 मार्ग बंद हैं, जिसमें एक राज्य मार्ग, एक आंतरिक मार्ग और 21 ग्रामीण मार्ग बंद है। सभी को खोलने का काम जारी है।

आईएएनएस
हल्द्वानी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment