Rajasthan School Closed: शीतलहर के चलते राजस्थान में 1 से 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद

Last Updated 13 Jan 2025 11:46:11 AM IST

राजस्थान में शीतलहर के प्रकोप के बीच राज्य सरकार ने जयपुर सहित 25 जिलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी है।


सोमवार को जयपुर, सीकर, कोटा, टोंक, दौसा, बाड़मेर, बालोतरा, झुंझुनू और जैसलमेर में इन कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए। इसके अतिरिक्त, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सभी स्कूल बंद रहेंगे।

सरकारी आदेश के मुताबिक, राजधानी जयपुर के साथ-साथ नागौर, डीग, राजसमंद, भरतपुर, भीलवाड़ा, बारां, डीडवाना-कुचामन, अजमेर, कोटा, झुंझुनू, दौसा, झालावाड़, टोंक, जालौर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, सीकर, पाली, जैसलमेर, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, बाड़मेर, बालोतरा और खैरथल-तिजारा जिले में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

राजस्थान में 15 जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बादल छाए रहने, बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

घने कोहरे की चेतावनी के साथ 15 जिलों में आज से ही स्कूल बंद हैं। भीषण ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां एक से चार दिन तक बढ़ा दी गई हैं। सवाई माधोपुर में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को 13 से 16 जनवरी तक अवकाश दिया गया है। इसी प्रकार राजसमंद, ब्यावर, पाली, जालौर, भरतपुर, डीग और खैरथल-तिजारा जिलों में 13 और 14 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। .

अजमेर के जिला कलेक्टर ने 12 जनवरी की देर रात एक आदेश जारी कर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 13 से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया।

जोधपुर में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने 13 और 14 जनवरी के लिए स्कूल के समय में संशोधन किया है। विद्यार्थियों को अब स्कूल में उपस्थित होना अनिवार्य है। सुबह 8 बजे की जगह अब स्कूल 10 बजे खुलेंगे, जबकि स्टाफ का समय सुबह 7:30 बजे से बदलकर 10 बजे कर दिया गया है।

बीकानेर में कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है, जो अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। हालांकि, जिले में कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

इससे पहले 6 जनवरी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला कलेक्टरों को शीत लहर के मद्देनजर छुट्टियां घोषित करने और स्कूलों के समय में बदलाव करने का अधिकार दिया था। इस निर्देश के बाद कई जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment