पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया सरकार पर हमला, चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करने का लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक संवाददाता सम्मेलन में मौजूदा सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान सरकार चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (फाइल फोटो) |
हरीश रावत ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए। इसके जरिये करोड़ो रुपए का खेल खेला गया। इतना ही नहीं, आबकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता विभाग में चहेतों को पोस्टिंग दी गई। शिक्षा विभाग में खुले तौर पर छुट्टी के दिन 600 से ज्यादा तबादला आदेश जारी किए गए। चुनाव आयोग के पास कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई है।
रावत ने कहा, चुनाव आचार संहिता लगने के बाद नियुक्तियां करना उचित नही है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दर्जाधारियो के मामले पर संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा है कि जिन अधिकारियों के आदेश से दर्जाधारियो को नियुक्ति दी जा रही है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
| Tweet |