केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर, हवाई सेवा प्रभावित
उत्तराखंड स्थित भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में सोमवार भोर से हो रही बर्फबारी ने स्वच्छ, धवल चादर सरीखा रूप ले लिया है। बर्फबारी से हवाई सेवा पर प्रभावित हुई है।
केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर |
राहत बल यहां लगातार बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं।
देवस्थानम बोर्ड के प्रवक्ता डॉ हरीश गौड़ ने आज यहां बताया कि रविवार शाम केदारनाथ धाम में बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हुई। इससे धाम हेतु हेलीकाप्टर सेवा प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि हेलीपैड एवं रास्ते से बर्फ हटाई जा रही है। बेहद सर्द मौसम के बादवजूद चार धाम यात्रा जारी है।
गौड़ ने बताया कि ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम को लगातार प्रस्थान कर रहे हैं। ऋषिकेश में विभिन्न विभागों यथा- देवस्थानम बोर्ड एवं यात्रा प्रशासन संगठन सहित पुलिस, चिकित्सा- स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, नगर निगम, संयुक्त रोटेशन के हेल्प डेस्क यात्रियों की सहायता मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिये सड़क मार्ग सुचारू है।
| Tweet |