पूर्णानन्द आश्रम में लगी आग से 20 टेंट स्वाहा, आग पर काबू
Last Updated 14 Apr 2021 05:42:16 PM IST
उत्तराखंड के कुम्भ क्षेत्र में एक आश्रम के टेंट में लगी आग से पास बने कई अन्य टेंट भी जल गए। दमकल ने समय रहते आग पर काबू पाया। हादसे में किसी की जनहानि की सूचना नहीं है।
पूर्णानन्द आश्रम में लगी आग से कई टेंट स्वाहा |
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार थाना कनखल अंतर्गत, पूर्णानन्द आश्रम के एक टेंट में बुधवार दोपहर खाना बनाते समय आग लग गई।
इसे बुझाया जाता कि इस बीच तेज हवा से आग दूसरे 20 टेंट में भी लग गई।
इससे उनमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
बैरागी कैंप के बाजरीवाला की बस्ती के बाद हरिद्वार कुंभ में शाही स्नान के दौरान के पूर्णानंद आश्रम के टेंट मे लगी आग https://t.co/Jqxg4JTx19
— Chandan Jha (@Chandan_Jha05) April 14, 2021
सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया है।
घटना के समय सभी लोग शाही स्नान के लिये गए हुए थे।
| Tweet |