तपोवन व रैंणी में 13 और शव मिले

Last Updated 15 Feb 2021 12:52:06 AM IST

उत्तराखंड में चमोली जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चलाए जा रहे बचाव अभियान के आठवें दिन रविवार को 13 और शव मिलने से बाढ़ में मरने वालों की संख्या 51 हो गई है।


तपोवन व रैंणी में 13 और शव मिले

दुर्घटना के बाद अब भी 153 लोग लापता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से पांच शव 520 मेगावाट की एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड सुरंग से मिले हैं। यहां फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पिछले एक सप्ताह से सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस का संयुक्त बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है।

पुलिस के अनुसार, इसके अलावा छह शव रैंणी गांव से और एक शव रुद्रप्रयाग जिले से मिला है। चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि सुरंग से मिले शवों में से दो की पहचान हो गई है।

एक की शिनाख्त टिहरी जिले के नरेंद्रनगर के रहने वाले आलम सिंह तथा दूसरे की पहचान देहरादून के कालसी के रहने वाले अनिल के तौर पर की गई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
देहरादून/तपोवन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment