धौली गंगा में अचानक पानी बढ़ा
तपोवन आपदा के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को धौली गंगा में अचानक पानी बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। इससे तपोवन बैराज व टनल में चल रहे बचाव अभियान को रोकना पड़ा। पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया गया।
धौली गंगा में अचानक पानी बढ़ा |
हालांकि कुछ देर तेज बहाव के बाद पानी कम हो गया। इसके बाद राहत व बचाव अभियान फिर आरंभ किया जा सका।
धौली गंगा में पानी बढ़ने से तपोवन बैराज व टनल में कार्य कर रहे राहत एवं बचाव कार्य मे जुटे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। टनल के भीतर काम कर रही मशीनों को भी बाहर बुला लिया गया। राहत व बचाव कर्मियों के साथ लापता लोगों के परिजनों व मशीनों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।
दरअसल रैणी से फोन आया कि वहां पानी का वेग बढ़ रहा है। सूचना मिलते ही डीएम ने टनल व वैराज साइट को तुरंत खाली करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुछ देर अफरा-तफरी रही। करीब डेढ़ घंटे के बाद राहत एवं बचाव कार्य फिर आरंभ कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि तपोवन में 180 मीटर लंबी सुरंग में फंसे करीब 35 लोग मौत से जूझ रहे हैं। आज पहले ड्रिलिंग मशीन से सुरंग के ऊपर सुराख बनाकर टनल में फंसे लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के ऑपरेशन पर काम आरंभ हुआ।
| Tweet |