तपोवन टनल में 35 लोगों के फंसे होने की आशंका

Last Updated 10 Feb 2021 03:43:29 AM IST

हिमपल्रय के चलते एनटीपीसी की तपोवन टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीमों की जद्दोजहद मंगलवार को भी जारी रही।


चमोली : राहत एवं बचाव अभियान के दौरान बरामद एक शव को ले जाते एनडीआरएफ के जवान।

इसके बावजूद टनल में फंसे सभी लोगों को तीसरे दिन भी नहीं निकाला जा सका। एनटीपीसी की तपोवन टनल में करीब 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है। मंगलवार को पुलिस ने आपदा की चपेट में आकर मरे छह और लोगों के शव बरामद किये हैं। अब तक 32 लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं।

रविवार से ही टनल में फंसे लोगों को बचाने का सिलसिला जारी है। बैराज साइट की टनल में फंसे मजदूरों व विभिन्न कार्यदायी संस्था के कार्मिकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीमों ने मंगलवार को भी खासा पसीना बहाया। इसके बावजूद सफलता अभी तक नहीं मिल पाई है। दरअसल टनल के अंदर टी-प्वाइंट पर मजदूर व कार्मिक काम पर रहे थे।

टनल का टी-प्वाइंट करीब 180 मीटर की दूरी पर है। यहां बड़े-बड़े ट्रक व अन्य छोटे वाहन भी मौजूद थे। टी-प्वाइंट पर पहुंचने मे अब भी वक्त लग रहा है। टनल के ऊपरी हिस्से की ओर से मलबे का दलदल खिसक कर नीचे की ओर आ रहा है। डोजर मलबा निकालकर बाहर ला रहा है तो दोबारा अंदर जाने पर उसी स्थान पर उतना ही मलबा डंप हो जा रहा है।

इस कारण 180 मीटर लंबा फासला तय करने तक रेस्क्यू में जुटे लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। बताया जा रहा कि घटना के वक्त टी-प्वाइंट पर करीब 35 लोग काम कर रहे थे, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। सेना की गढ़वाल स्काउट बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल डीएस नेगी ने बताया कि अभी तक करीब 120 मीटर तक मलबा हटाया गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जोशीमठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment