भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार

Last Updated 14 Jun 2011 08:30:12 PM IST

स्वामी निगमानंद की मौत पर भाजपा ने कांग्रेस के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.


हरिद्वार स्थित मातृसदन के साधु निगमानंद की देहरादून के जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में मृत्यु पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ हमला बोलते हुये कहा कि कांग्रेस को निगमानंद की मौत पर घड़ियाली आंसू नहीं बहाना चाहिये और गंगा पर राजनीति नहीं करना चाहिये.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को देहरादून में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि जब निगमानंद अस्पताल में भर्ती थे तो उस समय कांग्रेस का कोई छोटा से छोटा नेता भी उन्हें देखने नहीं गया और आज उन पर राजनीति शुरू कर दी गयी है.

उन्होनें कहा जबकि दूसरी ओर भाजपा सरकार ने निगमानंद को पहले हरिद्वार में अस्पताल में इलाज कराया और जब वह कोमा में चले गये तो उन्हें हिमालयन अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया और उनकी पूरी देखरेख की गयी.

रविशंकर ने कहा कि निगमानंद की मौत दुखद है. भाजपा उनके प्रति पूरी तरह से संवेदना व्यक्त करती है और श्रद्धांजलि अर्पित करती है.

उन्होंने कहा कि स्वामी निगमानंद की गंगा में खनन रोकने की जो मांग थी उसे सरकार ने मान लिया था लेकिन हाईकोर्ट के स्थगनादेश के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया था.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस को अब जब कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो वह इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. मैं पूछता हूं कि क्या निगमानंद को इतने दिनों में कांग्रेस का छोटे से छोटा नेता भी अस्पताल में देखने गया था.

उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुये कहा कि कांग्रेस का दावा है कि भाजपा संवेदनहीन हो गयी है तो मैं यह पूछता हूं कि योग गुरू रामदेव के अनशन स्थल पर रात में पुलिस द्वारा हमला कराया गया और निर्दोषों को अमानवीय ढंग से पीटा गया तो यह क्या था. निर्दोषों पर आंसू गैस के गोले छोडे गये.

उन्होने कहा कि कांगेस के वरिष्ठ मंत्री कपिल सिब्बल ने पहले कहा कि पुलिस कार्रवाई में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि 70 से अधिक लोग घायल हुये थे. क्या यह संवेदनशीलता है.

रविशंकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस निगमानंद की मौत पर दिखावा कर रही है जहां तक गंगा की सुरक्षा और संरक्षण का सवाल है तो गंगा को लेकर पूरे देश में चिंता है. सभी को मिलकर इसके लिये काम करना चाहिये.

भाजपा नेता ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार की पूरी कोशिश है कि गंगा नदी स्वच्छ और पवित्र बनी रही.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment