Laat Saheb Ka Julus : UP के शाहजहांपुर में 'लाट साहब जुलूस' के दौरान पत्थर फेंकने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा

Last Updated 15 Mar 2025 06:38:38 AM IST

Laat Saheb Ka Julus : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को 'लाट साहब के जुलूस' के मौके पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंकने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बताया कि लाट साहब का जुलूस साढ़े सात किलोमीटर का था। पुलिसकर्मी सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस को लेकर जा रहे थे। तभी चार-पांच बच्चों ने पुलिस के ऊपर पत्थर फेंकने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा है।

हालांकि सोशल मीडिया में यह जानबूझकर बताया जा रहा है कि लाठी चार्ज हुआ है, जबकि ऐसा नहीं है। वीडियो में भी दिख रहा है कि चार-पांच लोगों को पुलिस ने खदेड़ा है।

उन्होंने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। जुमे की नमाज और जुलूस दोनों ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं। इसके पहले विभिन्न स्थानों से 'लाट साहब के जुलूस' निकाले गए। रंगों की बौछार के साथ जूते, चप्पल और झाड़ू मारकर स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर में होली के दिन 'लाट साहब का जुलूस' निकालने जाने की परंपरा है। दो जुलूस निकाले जाते हैं, जिन्हें छोटे और बड़े लाट साहब के नाम से जाना जाता है। होली पर एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसागाड़ी से शहर में घुमाया जाता है।

उस पर जूते-चप्पलों के साथ रंगों की बौछार होती है। यह अनूठी परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। पहले एक युवक को 'लाट साहब' के रूप में चुना जाता है। उसका चेहरा ढंक कर उसे जूते की माला पहनाकर बैलगाड़ी पर बैठाकर तय मार्ग पर घुमाया जाता है।

आईएएनएस
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment