बृजभूषण शरण सिंह ने AAP पर साधा निशाना, बोले- जब सिंहासन डोलता है तो किसी को पता नहीं चलता

Last Updated 11 Feb 2025 07:11:51 AM IST

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर सोमवार को निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दस सालों में पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली की जनता ने उन्हें सेवा-मुक्त कर दिया है। पंजाब की सरकार गिर सकती है। इसका निर्णय सरकार को करना है।


भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'आप' की सेवा समाप्त हो गई है। उन्होंने दस साल तक इतनी सेवा की। कोरोना काल में इनके गुंडों ने इज्जतदार लोगों से जमकर वसूली की। शराब एक के साथ एक बंटवाया, अच्छी सेवा की। पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया। कभी भी नालियों और सड़कों पर ध्यान नहीं दिया। इसी कारण दिल्ली की जनता ने उन्हें सेवा-मुक्त कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं भविष्य की घोषणा कभी नहीं करता। लेकिन, उनको हल्दी कभी नहीं लगेगी। पंजाब की सरकार गिर सकती है। सरकार को निर्णय लेना है। आगरा के ताजमहल की तरह शीशमहल जनता के लिए खोल देना चाहिए, जो अरविंद केजरीवाल को 'न गाड़ी लूंगा, न बंगला लूंगा' की याद दिलाता रहेगा। उन्होंने पहलवानों वाले प्रकरण पर कहा कि जिन-जिन लोगों ने साजिश रची है, जिन्होंने साथ दिया है, उन सबका विनाश होना है। जो बचे हैं, उनका भी शीघ्र होगा।

पूर्व सांसद ने कहा कि मैं तो महाकुंभ में गया नहीं हूं। मैं भीड़ से परहेज करता हूं। बाद में गंगा नहा लेता हूं। लोगों को अभी थोड़ा रुककर जाना चाहिए। मैं किसी मुस्लिम के यहां चोरी-छिपे नहीं जाता हूं। जिसने भी हमारी मदद की है, चाहे वो जिस जाति का हो, यह जाति कहां से बनी है, जन्म से न कोई क्षत्रिय है, न कोई ब्राह्मण है। जन्म से सब एक हैं। गोंडा जिले में 75 प्रतिशत मुस्लिम हमारा पट्टीदार है। मैं दिल्ली के शाहीन बाग में प्रचार करने गया तो वहां एक मौलाना मिले और कहा कि मैं भी ठाकुर हूं।

उन्होंने कहा कि राजनीति में किसी चीज का ठिकाना नहीं है। कब क्या हो जाए। लेकिन, दुर्भाग्य की बात है, जो पद पर चले जाते हैं, उन्हें लगता है कि वो तेरह-चौदह सौ वर्षों के लिए आए हैं। जब सिंहासन डोलता है तो किसी को पता नहीं चलता है। किसान और व्यापारी घमंड करें तो अच्छी बात है। राजनीति करने वाला घमंड करे तो यह अच्छी बात नहीं है।

आईएएनएस
गोंडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment