Noida: नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 08 Feb 2025 09:54:23 AM IST

थाना फेस 3 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।




यह घटना टीपीनगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान घटी, जब पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली एक कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक ने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया।  

पुलिस ने शक के आधार पर उनका पीछा किया और कार सवारों ने गढ़ी गोल चक्कर की दिशा में भागने का प्रयास किया। जब पुलिस पार्टी ने उन्हें घेर लिया, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिससे तीनों बदमाश घायल हो गए। घायलों की पहचान लक्की उर्फ काकसी राठौर (28), सौरभ चौहान (22) और सत्यम यादव (19) के रूप में हुई है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचे .315 बोर, छह जिन्दा कारतूस .315 बोर, तीन खोखा कारतूस .315 बोर और एक बिना नंबर प्लेट की कार बरामद की है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना फेस 3 में पहले से मुकदमा दर्ज है और ये उस मामले में नामजद वांछित आरोपी थे।

पुलिस ने उनकी आपराधिक गतिविधियों का पता लगाते हुए अन्य विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक लक्की उर्फ काकसी राठौर जिला जालौन का रहने वाला है, सौरभ चौहान जिला अलीगढ़ का रहने वाला है, और सत्यम यादव जिला पीलीभीत का रहने वाला है। पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment