Mahakumbh 2025 : अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी सकुशल संपन्न, करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी

Last Updated 04 Feb 2025 06:29:23 AM IST

महाकुंभ प्रयागराज की पावन भूमि पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य उत्सव बसंत पंचमी पर सोमवार को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र पावन संगम में सुनहरे मौसम के मध्य करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।


अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी सकुशल संपन्न, करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी

इस दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों एवं साधु-संत-महात्माओं व कल्पवासियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए।

सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों के महत्वपूर्ण स्थलों, प्रत्येक चौराहे/तिराहे, पाण्टून पुलों, अखाड़ों के मार्गों एवं स्नान घाटों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एसटीएफ, एटीएस, एनएसजी के कमांडो, अर्धसैनिक बल, बम निरोधक दस्ता की टीमें व्यवस्थापित कर सतर्क दृष्टि रखी गई।

पवित्र संगम में जल पुलिस के साथ गोताखोर/डीप डाइवर की नियुक्ति कर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। इस दौरान बसंत पंचमी पर्व पर संगम क्षेत्र व अन्य स्नान घाटों का एसडीआरएफ/एनडीआरएफ/फ्लड कंपनी के जवानों द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए सतर्क दृष्टि रखी गई।

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर

इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से सम्पूर्ण महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई। ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से लगातार अनुरोध किया गया कि सावधानी पूर्वक स्नान करके सकुशल अपने गंतव्य को वापस जाएं एवं मेले की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके दृष्टिगत संपूर्ण मेला क्षेत्र में 36 स्थानों पर ‘पार्किंग’ की व्यवस्था की गई। जिसके माध्यम से यह प्रयास किया गया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को स्नान घाट तक पहुंचने में न्यूनतम पैदल चलना पड़े।

महाकुंभ के तृतीय व अंतिम अमृत स्नान पर्व पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर आईपीएस, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रेम गौतम आईपीएस, मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत आईएएस पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण आईपीएस, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद आईएएस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी आईपीएस ने लगातार मेला क्षेत्र में ही रहकर भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घुड़सवारी के माध्यम से भी संगम क्षेत्र का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। सकुशल व सुरक्षित स्नान संपन्न कराने हेतु पुलिस के आला अफसर लगातार मेला क्षेत्र में डटे रहे। संपूर्ण महाकुंभ मेला क्षेत्र में नव निर्मित खोया पाया केंद्रों के माध्यम से भूले-भटकों को उनके परिजनों से मिलाया गया। मेले की व्यवस्था देखकर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों ने अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की।

आईएएनएस
महाकुंभ नगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment