महाकुंभ : अमृत स्नान करने आए श्रद्धालु बोले, 'सोशल मीडिया की अफवाहें निकली झूठी'

Last Updated 03 Feb 2025 03:32:20 PM IST

सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ में सोमवार को करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी पर अमृत स्नान किया। कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा के साथ प्रदेश के अलग-अलग शहरों से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से प्रयागराज आकर पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। दो से तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करके श्रद्धालु संगम में अमृत स्नान करने आ रहे हैं।


महाकुंभ : अमृत स्नान

श्रद्धालुओं का कहना है कि महाकुंभ का इतना विशाल और भव्य आयोजन उन्होंने इससे पहले नहीं देखा है, सभी श्रद्धालु सुगम और सुव्यवस्थित संगम स्नान कर यूपी की योगी सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को श्रद्धालुओं ने पूरी तरह झूठ बताया।

महाकुंभ में आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान हो रहा है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से प्रयागराज आ रहे हैं और पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान का विशेष महत्व है। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु अखाड़ों के अमृत स्नान के साथ संगम स्नान कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं का कहना है कि महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। प्रशासन की व्यवस्था और महाकुंभ का दिव्य भव्य आयोजन अविस्मरणीय है।

कर्नाटक के हुबली से आए रवि का कहना है कि महाकुंभ में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, हम लोगों को स्नान करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। उनके साथ ही आए आर. टकसाले का कहना है कि महाकुंभ का उनका अनुभव यादगार है, वो अखाड़ों का अमृत स्नान देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

मुंबई से आए आदित्य शुक्ला का कहना है कि वो तीन हजार किलोमीटर दूर से संगम स्नान करने आए हैं, महाकुंभ में सभी व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी हैं। संगम तट तक पहुंचने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। इतने ज्यादा लोगों की व्यवस्था करना और इतना बड़ा आयोजन करवाना अपने आप में अद्भुत है। हम लोग सीएम योगी के शुक्रगुजार हैं कि उनकी वजह से सनातन का ऐसा दिव्य भव्य महाकुंभ देखने को मिला।

परिवार के साथ महाराष्ट्र से ही आए सहदेव का कहना है कि महाकुंंभ की व्यवस्था दिव्य और भव्य है। हम अपने पूरे परिवार के साथ आए हैं। मेरे साथ मेरा 9 साल का बेटा भी संगम स्नान करने आया है। हमें संगम स्नान करने में कोई भी परेशानी नहीं हुई, पुलिस प्रशासन के लोगों का व्यवहार भी सहयोगी है।

लखनऊ से आए विवेक रस्तोगी का कहना है कि व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है। लोग आसानी से संगम में स्नान कर रहे हैं। सोशल मीडिया में जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत है। यहां संगम में करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। किसी तरह की कोई अव्यवस्था और परेशानी नहीं है।

आईएएनएस
महाकुंभ नगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment