नोएडा के लोगों को वाटर एटीएम का तोहफा, प्लांट की क्षमता 1,200 लीटर प्रति घंटा

Last Updated 03 Jan 2025 07:05:07 PM IST

नोएडा के लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा देने के लिए सदरपुर और छलेरा के बीच सेक्टर-45 में शुक्रवार को वाटर एटीएम की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने किया। वाटर एटीएम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सीएसआर फंड से लगा है। इस वाटर एटीएम की क्षमता 1,200 लीटर प्रतिघंटा है। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री और महाप्रबंधक (जल) आरपी. सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


नोएडा के लोगों को वाटर एटीएम का तोहफा

इस वाटर एटीएम के जरिए आम लोग शुद्ध पेयजल प्राप्त कर सकेंगे। इसमें अल्ट्रा वॉयलेट सिस्टम, ओजोनेटर, सैंड फिल्टरेशन, कार्बन फिल्टेरेशन, 5-10 माइक्रोनस फिल्टेरेशन और पेबल फिल्टरेशन के जरिए पानी की गुणवत्ता को बढ़ाया गया है।

इसके अतिरिक्त इस वाटर एटीएम में हार्डनेस, फ्लोराइड, क्लोराइड एवं अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए रिवर्स ऑसमिस की व्यवस्था की गई है। इस वाटर एटीएम में ऑटोमेटिक कार्ड ऑपरेटेड वाटर वेंडिंग मशीन दिया जाएगा। जिसकी क्षमता 20 लीटर प्रति कार्ड है।

अन्य वेंडिंग मशीन जिसकी क्षमता 1 लीटर प्रति कार्ड के लिए बनाया गया है। यह वाटर एटीएम सुबह 7 से 12 बजे तक एवं शाम को 5 बजे से 8 बजे तक रोजाना खुलेगा। इससे पहले भी प्राधिकरण पांच स्थानों पर वाटर एटीएम शुरू कर चुकी है। जिससे लोगों को स्वच्छ जल मिल रहा है।

गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण के कई ऐसे इलाके और सेक्टर हैं, जहां पर अभी तक गंगाजल सप्लाई वाटर नहीं पहुंचा है। वहां पर पानी की दिक्कत है। वहां खारे पानी की सप्लाई होने की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment