Radha-Krishna Temple in Sambhal : उत्तरप्रदेश के संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का मंदिर

Last Updated 18 Dec 2024 07:12:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में एक और मंदिर बंद मिला है। बंद पड़े मिले मंदिर को राधा कृष्ण का मंदिर बताया जा रहा है।


उत्तरप्रदेश के संभल में मिला राधा-कृष्ण का मंदिर

संभल के हयातनगर क्षेत्र के मोहल्ला सरायतरीन के कछुवायन में मंगलवार को राधाकृष्ण के एक मंदिर के काफी समय से बंद होने की जानकारी मिली।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के आसपास मुस्लिम आबादी के साथ-साथ कुछ ¨हिंदुओं की भी आबादी थी लेकिन हिंदू आबादी के लोग धीरे-धीरे मोहल्ले को छोड़कर चले गए जिस कारण मंदिर में पूजा पाठ बंद हो गया और मंदिर में ताला लग गया। प्रशासन अब मंदिर को खुलवाने की तैयारी कर रहा है।

बीते माह संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए विवाद में चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। विवाद के दौरान कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

संभल का पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व है। मान्यता है कि भगवान कल्कि का अवतार भी संभल में ही होना है।

शनिवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बिजली की चेकिंग के दौरान मोहल्ला खग्गू सराय में भगवान कार्तिकेय का एक प्राचीन मंदिर बंद पड़ा मिला था, जिस पर तीन तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया था।

वर्ष 1978 में संभल में हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद पिछले 46 साल से बंद पड़े मंदिर को प्रशासन ने खुलवाकर मंदिर में पूजा पाठ शुरू कराई और मंदिर को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

बंद पड़े मंदिर पर अतिक्रमण होने के साथ ही मंदिर के पास ही एक कुएं के भी बंद होने की जानकारी प्रशासन को मिली, जिस पर प्रशासन ने कुआं को साफ कराने का निर्णय लिया।

समयलाइव डेस्क
संभल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment