Sambhal Violence Update: UP के संभल में मस्जिदों और घरों में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई बिजली चोरी

Last Updated 14 Dec 2024 10:35:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मिलकर बिजली चोरी के नेटवर्क पकड़ा है।


छतों पर फैले कटिया कनेक्शन और धार्मिक स्थलों पर अवैध कनेक्शन मिलने से अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है।  

डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक के साथ संभल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच करने पहुंचे थे। डीएम ने बताया कि हम लोग सुबह लाउडस्पीकर की जांच के लिए आए थे। कई बंद भी करवाए गए हैं। कल (शुक्रवार को) एक गिरफ्तारी भी हुई थी। बहुत सारे घरों, मदरसों और मस्जिदों में बिजली चोरी पकड़ी गई है।

तकरीबन 250 से 300 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। एक छत के ऊपर से अवैध बिजली घर बनाकर लोगों को सप्लाई दी जा रही थी। जितने भी रास्ते में कटिया पकड़ी गई हैं, उन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर होगी। अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक संभल बिजली चोरी से मुक्त नहीं होगा।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह संभल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की जा रही थी, इसी दौरान पता चला कि यहां पर बिजली के अवैध कनेक्शन से पूरे मोहल्ले को बिजली दी जा रही है। बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग की तो पता कि 100 से ज्यादा अवैध कनेक्शन हैं।

सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। करोड़ों की बिजली चोरी पर रोकथाम लगाने के लिए बिजली विभाग कार्यरत है। अभी चार मस्जिदों पर विभिन्न प्रकार के तार निकले हैं। पूरे मीनार से बिजली घर बनाकर अवैध बिजली दी जा रही थी।

डीएम और एसपी ने इस कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग की टीम को बुलाकर छतों और बिजली के खंभों पर कटिया कनेक्शन की जांच करवाई। जांच के दौरान कई जगहों पर अवैध कटिया कनेक्शन पकड़े गए, जिससे बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी।

बिजली कर्मियों ने छतों पर चढ़कर टॉर्च की मदद से अवैध कनेक्शन का पता लगाया। प्रशासन ने इस अवैध गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग की टीम के साथ मिलकर कटिया कनेक्शन हटवाए और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।

डीएम ने कहा कि इस प्रकार की चोरी न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर भी अतिरिक्त दबाव डाल रही है।

आईएएनएस
संभल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment