GST बढ़ने की खबरों के बीच अखिलेश यादव बोले- BJP का प्लान राजस्व के बजाय भ्रष्टाचार बढ़ाने का है

Last Updated 05 Dec 2024 12:21:39 PM IST

जीएसटी परिषद द्वारा कई वस्तुओं पर कर बढ़ाए जाने की संभावना की खबरों को लेकर गुरूवार को अखिलेश यादव ने केंद्र पर हमला बोला है।


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की योजना राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने की है।

अखिलेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, “कहां तो भाजपाई कह रहे थे “एक देश, एक कर।” लेकिन उनकी यह बात भी जुमलाई झूठ निकली, क्योंकि अब वे कर की नई ‘स्लैब’ ला रहे हैं। जब “एक कर, कई स्लैब” हैं तो एक कर का नारा सही मायनों में झूठा साबित हुआ न।”

उन्होंने कहा, “दरअसल कर की दरें बेतहाशा बढ़ाने के पीछे एक बड़ा खेल है। यह राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने और फिर अधिकारियों के माध्यम से दुकानदारों, कारोबारियों पर दबाव बढ़ाकर ज्यादा वसूली की भाजपाई योजना है।”

अखिलेश ने कहा, “दुनिया का नियम है कि जितनी अधिक कर की दर होती है, उतनी ही अधिक कर की चोरी होती है और जितनी अधिक कर की चोरी होती है, उतनी ही अधिक भ्रष्ट सत्ताधारियों की कमाई होती है। भाजपा सरकार में कर चुराने के लिए और उससे वसूली के लिए पिछले दरवाजे के रास्ते पहले तैयार कर लिए जाते हैं। उसके बाद कोई कर योजना सामने के दरवाजे से बाहर नहीं आती।”

उन्होंने कहा, “हर कर को चुकाने का बोझ आखिर में जनता पर ही आता है। इसलिए घूम-फिरकर कर की चक्की में जनता ही पिसती है, जनता ही मारी जाती है।”

अखिलेश ने एक समाचार पत्र की ‘कटिंग’ भी इस पोस्ट में साझा की है जिसका शीर्षक है, “सिगरेट, तंबाकू पर जीएसटी बढ़ाकर 35 प्रतिशत की जा सकती है, जीएसटी परिषद का निर्णय 21 दिसंबर को।”

 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment