Sambhal Violence : संभल हिंसा मामले में तीन महिलाओं समेत 27 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 27 Nov 2024 12:32:04 PM IST

Sambhal Violence : संभल हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं पर उपद्रव में शामिल होने का आरोप है। शासन की तरफ से हिंसा में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए जा चुके हैं।


संभल हिंसा मामले में तीन महिलाओं समेत 27 आरोपी गिरफ्तार

अब तक मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर 100 से ज्यादा आरोपियों को चिन्हित किया जा चुका है। जिनमें से 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, “पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो। हम हिंसा के संबंध में सामने आए वीडियो के आधार पर सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर रहे हैं। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।”

पुलिस ने अब तक जितने भी आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें से तीन आरोपी ऐसे हैं, जिनकी आंखों में हरे रंग का लोशन लगा हुआ दिखा। इसे लगाने की पीछे की वजह पूछे जाने पर बताया गया कि इसे लगाने से आंसू गैस का असर बहुत कम पड़ता है।

इसके साथ ही योगी सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने के आदेश दिए गए हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई इन दंगाइयों से ही की जाएगी।

बता दें कि 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल स्थित मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर युवकों ने पथराव किया था। उपद्रवियों ने सर्वे का विरोध किया था। इसी दौरान, उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें कई लोग घायल भी हो गए थे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment