Attack on Judge : UP के फर्रूखाबाद में जज को पुलिस चौकी में घुसकर बचानी पड़ी जान

Last Updated 12 Nov 2024 07:28:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में तैनात एडीजे ने खुद को जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए दावा किया कि कुख्यात गैंगस्टर रवि काना के बड़े भाई हरेंद्र प्रधान की हत्या के मामले में सुंदर भाटी और उसके गिरोह से जुड़े लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने की वजह से उनके साथ ऐसा किया गया है।


जज को पुलिस चौकी में घुसकर बचानी पड़ी जान

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एक सफेद एसयूवी में सवार पांच अज्ञात हथियारबंद लोगों ने जट्टारी के पास उनके वाहन को रोकने की कोशिश करके गोली चलाने की कई कोशिश कीं।

उन्होंने कहा कि वह हमलावरों से बचकर अलीगढ़-टप्पल राजमार्ग पर एक पुलिस चौकी पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार यह घटना 29 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन सिंह ने नौ नवम्बर को अलीगढ़ के खैर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि हत्या के प्रयास समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

घटना की सूचना देने में न्यायाधीश की देरी ने सवाल खड़े किए, लेकिन उन्होंने एसएसपी को दी गई अपनी शिकायत में स्पष्ट किया कि उनका मानना है कि इस हमले की साजिश नोएडा स्थित कुख्यात सुंदर भाटी गिरोह ने रची थी।

प्राथमिकी में एडीजे ने आरोप लगाते हुए कहा, पांच अज्ञात व्यक्तियों ने जानबूझकर मुझे आतंकित किया और जान से मारने के इरादे से हमला किया।

उन्होंने कहा, ‘मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है लेकिन जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में अपर सत्र न्यायाधीश के रूप में अपनी तैनाती के दौरान मैंने अप्रैल, 2021 में 2015-2016 के कई मामलों का फैसला किया था।

भाषा
अलीगढ़/नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment