UP News : हाथरस में चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Last Updated 04 Nov 2024 10:25:36 AM IST

हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव मिढावली के पास रविवार को एक निजी बस में अचानक आग लग गयी। बस दिल्ली के वजीराबाद से बिहार जा रही थी।


हाथरस में चलती बस में लगी आग

सादाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशु माथुर ने बताया कि बस में सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बस में कितने यात्री सवार थे।

पुलिस के मुताबिक, आग बस की छत पर रखे सामान से लगी और कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

इस बीच यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

भाषा
हाथरस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment