बुलंदशहर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, एक परिवार के 6 लोगों की मौत

Last Updated 22 Oct 2024 12:07:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार की रात ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।


दरअसल, पूरा मामला सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी का बताया जा रहा है। दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक एक ही परिवार के थे। हादसे में जान गंवाने वालों में रियाजुद्दीन (58), पत्नी रुखसाना (45), बड़ा बेटा आस मोहम्मद (26), छोटा बेटा सलमान (11), बहू तमन्ना (24) और उसकी बेटी हिफजा (3) शामिल है। तमन्ना नौ महीने की गर्भवती बताई जा रही है। मकान में अन्य लोग भी रह रहे थे, जो घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि रियाजुद्दीन की पत्नी की तबियत खराब चल रही थी, जिसको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार रात को उनको घर शिफ्ट किया गया और सांस लेने में दिक्कत होने के कारण ऑक्सीजन का सिलेंडर लगाया गया था, जो ब्लास्ट हो गया। हादसे के वक्त मकान में कुल 19 लोग मौजूद थे। वहीं, धमाका इतना तेज था कि पूरा दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया।

धमाके सुन स्थानीय लोग सहम गए, वो अपने घरों से बाहर निकलकर फौरन घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस-प्रशासन को दी। एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ और दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू किया। इस दर्दनाक हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।

शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनके रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। जान गंवाने वाले लोगों को मंगलवार शाम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक मरने वाले लोगों में रियाजुद्दीन (58), पत्नी रुखसाना (45), बड़ा बेटा आस मोहम्मद (26), छोटा बेटा सलमान (11), बहू तमन्ना (24) और उसकी बेटी हिफजा (3) शामिल हैं।

आईएएनएस
बुलंदशहर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment