UP के कुशीनगर में भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने पर बवाल

Last Updated 15 Oct 2024 08:28:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भगवान राम के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अपमानजनक पोस्ट को लेकर बवाल हो गया। यूपी पुलिस ने जैसे-तैसे समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया।


UP के कुशीनगर में भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट पर बवाल

इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। और बवाल न फैले इसके लिएइलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।  

बता दें कि यह मामला एक शख्स  द्वारा फेसबुक पर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा हुआ  है।

इस पोस्ट के सामने आने के बाद विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बाजार स्थित गांधी चौक पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए और वे "जय श्री राम" के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग भी की।

मिली जानकारी के अनुसार, आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है, जबकि पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शनकारी भीड़ शांत हुई।

तमकुहीराज के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर प्रभु श्री राम के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से अभियोग पंजीकृत कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाला आरोपी युवक मुस्लिम समुदाय का बताया जा रहा है।

समय डिजिटल डेस्क
कुशीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment