अवैध कालोनियों पर फिर चला नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर, 3 हजार वर्गमीटर जमीन कराई कब्जा मुक्त; 15 करोड़ कीमत

Last Updated 26 Jul 2024 01:02:11 PM IST

नोएडा प्राधिकरण अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अब तक करोड़ों रुपए की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है।


प्रतिकात्मक फोटो

प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण को हटाने का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-44 में अभियान चलाकर करीब तीन हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

बीते कई दिनों से चल रहे अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण ने 2020 से लेकर अब तक करीब 2000 करोड़ की जमीन अवैध कब्जा मुक्त कराई है। भूमाफिया इस जमीन के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर रहे थे। ये जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2031 में शामिल है। यह जमीन आवासीय श्रेणी में आती है।

प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-44 के सदरपुर गांव में करीब तीन हजार वर्ग मीटर जमीन प्राधिकरण अधिसूचित और कब्जा प्राप्त जमीन है। भू माफियाओं ने इस जमीन के चारों ओर बाउंड्री कराकर गेट लगा दिया था।

जब प्राधिकरण को इसकी जानकारी मिली तो नियमानुसार पहले नोटिस जारी कर इसे तत्काल हटाने को कहा गया। जब उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा तो शुक्रवार सुबह प्राधिकरण 50 लोगों की टीम और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची। जब तक अतिक्रमणकर्ता कुछ समझता प्राधिकरण ने बाउंड्री वॉल और गेट को तोड़ते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया।

इस जमीन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आकी जा रही है। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण 2020 से अब तक करीब 5 लाख वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा चुका है। इसकी कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपए के आसपास है।
 

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment