अखिलेश यादव ने की 'संविधान मानस्तंभ' की स्थापना, 'X' पर लिखा..

Last Updated 26 Jul 2024 11:37:59 AM IST

समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तंम की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है।


समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आरक्षण दिवस 26 जुलाई को समाजवादी पार्टी ने 'संविधान-मानस्तंभ' के 'स्थापना दिवस' के रूप में मनाने का फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, ''संविधान-मानस्तंभ की स्थापना: आरक्षण दिवस 26 जुलाई को समाजवादी पार्टी ने 'संविधान-मानस्तंभ' के 'स्थापना दिवस' के रूप में मनाने का विनम्र निर्णय लिया है। इसी दिन महात्मा ज्योतिबा फुले जी द्वारा संकल्पित 'आरक्षण' को कोल्हापुर के परम आदरणीय-अनुकरणीय श्रीमंत महाराज राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज जी अपने कोल्हापुर राज्य में लागू करके, आरक्षण का शुभारंभ किया था। सामाजिक न्याय की भावना को आरक्षण के रूप में इसी दिन अमल में लाया गया था, जो आगे चलकर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के सद्प्रयासों से हमारे संविधान में एक जनाधिकार के रूप में सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने का मूल आधार बना और देश के लोकतंत्र की स्थापना का मूल सिद्धांत भी।''

उन्होंने आगे लिखा कि इसी परिप्रेक्ष्य में 'संविधान-मानस्तंभ' की स्थापना का इससे अधिक ऐतिहासिक अवसर और क्या हो सकता है, क्योंकि विचार को सही में लागू करना ही तो सबसे बड़ा और प्रभावशाली उदाहरण होता है, जो परम आदरणीय-अनुकरणीय श्रीमंत महाराज राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज जी ने कर दिखलाया था।



इसीलिए आज 26 जुलाई को सपा के लखनऊ स्थित मुख्यालय में एक सादगीपूर्ण समारोह में 'संविधान-मानस्तंभ' की स्थापना की जाएगी, जिसमें भारत के संविधान की एक प्रति की स्थापना होगी, जिससे 'पीडीए-प्रकाशस्तंभ' के रूप में 'भारत का संविधान' हमारे सामाजिक न्याय का मार्ग सदैव प्रकाशित और प्रशस्त करता रहे।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment