भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से करें तीर्थ स्थलों के दर्शन, 9 जुलाई से होगी शुरुआत

Last Updated 16 Jun 2024 07:42:03 AM IST

आईआरसीटीसी की ओर से पर्यटकों के लिए 'देखो अपना देश' के तहत भारत गौरव पर्यटन ट्रेन शुरू की जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे पर्यटकों को 33 प्रतिशत तक की छूट प्रदान कर रही है।


Bharat Gaurav Tourist Train Ayodhya Dham Tour

आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में दो तरह की श्रेणी है। पहला इकोनॉमी जोन और दूसरा कंफर्ट जोन।

यह यात्रा 9 से 19 जुलाई के बीच होगी। इस योजना के तहत यात्री पांच तीर्थ स्थलों पर जाकर दर्शन कर सकते हैं।

इसमें  उज्जैन श्री महाकालेश्वर, द्वारका श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साईंबाबा और नासिक त्र्यंबकेश्वर शामिल है।

आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर राहुल रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस यात्रा के लिए ट्रेन 9 जुलाई को बेतिया से चलेगी और सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रूट से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी।

ट्रेन के टिकट के रूप में इकोनॉमी श्रेणी के लिए 20,899 रुपये और कंफर्ट श्रेणी के लिए 35,795 रुपये चुकाने होंगे।

इस अवसर पर आईआरसीटीसी के अन्य कर्मियों के अलावे मुजफ्फरपुर जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

आईएएनएस
मुजफ्फरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment