यूपी के बांदा और मीरजापुर के चकबंदी अधिकारी निलंबित

Last Updated 14 Jun 2024 07:03:39 PM IST

उत्तर प्रदेश में चकबंदी विभाग ने दो जिलों के चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। शासन द्वारा मीरजापुर और बांदा के चकबंदी अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। मैनपुरी में भी चकबंदी से जुड़े आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों पर गाज गिरी है।


यूपी के बांदा और मीरजापुर के चकबंदी अधिकारी निलंबित

प्रदेश के चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन ने बांदा और मीरजापुर के दोनों चंकबंदी अधिकारियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, मैनपुरी के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच और कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

बताया गया कि बांदा में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनियमितताओं के लिए चकबंदी अधिकारी राणा प्रताप को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी प्रकार मीरजापुर में चकबंदी अधिकारी राजेंद्र राम को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

वहीं, मैनपुरी में चकबंदी अधिकारी मोहम्मद साजिद, चकबंदी कर्ता काली चरण और रविकांत, चकबंदी लेखपाल अमित कुमार और अजय कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। मैनपुरी के ही उप संचालक चकबंदी/एडीएम एफआर रामजी मिश्र को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment