Mukhtar Ansari Death : मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी के CM ने अधिकारियों से सुरक्षा बढ़ाने को कहा

Last Updated 29 Mar 2024 06:50:29 AM IST

यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। सपा ने उनकी मौत पर जताया दुख। वही यूपी के CM ने अधिकारियों से यूपी में सुरक्षा बढ़ाने को कहा


Mukhtar Ansari Death

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेल में बंद राजनेता मुख्तार अंसारी के निधन के बाद गुरुवार रात अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।

बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और हालात का जायजा लिया और अंसारी की मौत के कारण उत्पन्न सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राज्यभर के सभी जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि इस समय रमजान चल रहा है और कल शुक्रवार यानी जुम्‍मा है, इसलिए सभी मस्जिदों में मुसलमानों का जमावड़ा लगना तय है।

पांच बार के विधायक मुख्तार अंसारी की भी अपने समुदाय के सदस्यों के बीच रॉबिनहुड वाली छवि थी।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।

इस बीच, समाजवादी पार्टी ने एक्स पर एक आधिकारिक पोस्ट कर अंसारी के निधन पर दुख प्रकट किया है।

डीजी (जेल) एस.एन. साबत ने एक बयान में कहा कि अंसारी रमजान के दौरान रोजा रख रहे थे और गुरुवार को रोजा तोड़ने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment