Guddu Jamali join Samajwadi Party : BSP छोड़ SP में शामिल हुए गुड्डू जमाली, अखिलेश ने किया स्वागत

Last Updated 28 Feb 2024 01:04:51 PM IST

Guddu Jamali join Samajwadi Party : पूर्व विधायक और बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) ने बुधवार को सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली

गुड्डू जमाली ने बसपा के टिकट पर पिछले लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ में सपा उम्मीदवार को हाराया था।

इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैंने किसी लोभ-लालच में यह फैसला नहीं लिया है। मैंने सोच समझकर यह निर्णय लिया है। आज देश के जो हालात हैं उसके लिए यह एक जरूरी निर्णय है।"

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि 2021 में विधानसभा चुनाव के पहले शाह आलम आए थे। लेकिन किसी कारण से हमारा इनका साथ नहीं हो पाया था। अब 2024 की जब बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहे हैं, ऐसे में हमने जमाली साहब को बुलाया है। जिस प्रकार वह पहली पार्टी मे थे, उसी सम्मान से यहां रहेंगे।

ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में आजमगढ़ में हुए लोकसभा उप चुनाव में गुड्डू जमाली को 2.66 लाख वोट मिले थे और सपा के धर्मेंद्र यादव यह चुनाव करीब आठ हजार मतों से हार गए थे। आजमगढ़ सीट फिर जीतने की रणनीति के साथ गुड्डू जमाली को सपा में लाया जा रहा है।

गौरतलब है कि नवंबर, 2021 में गुड्डू जमाली ने बसपा के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद उनके सपा के टिकट पर मुबारकपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी।

हालांकि उन्हें प्रत्याशी घोषित करने के बजाय सपा ने स्थानीय नेता को टिकट दिया था। इसके बाद गुड्डू जमाली एआईएमआईएम से मुबारकपुर से विधानसभा का चुनाव लड़े, लेकिन चौथे स्थान पर रहे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment