यूपी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी : गोरखपुर में धरातल पर उतरेंगे 14 हजार करोड़ रुपये के निवेश
यूपी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-4.0) में गोरखपुर करीब 14 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के किए तैयार है। इसके जरिए करीब 50 हजार लोगों को नौकरी और रोजगार की गारंटी भी सुनिश्चित होगी।
![]() गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण |
जीबीसी में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) सर्वाधिक, 28 हजार करोड़ रुपए से अधिक का योगदान देगा। उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जीबीसी में जिले से 15 विभागों को प्राप्त 290 प्रस्तावों के जरिए 13,776 करोड़ रुपए का निवेश साकार होगा। इनसे 49,979 लोगों को रोजगार मिलना सुनिश्चित होगा। इसमें सर्वाधिक भागीदारी गीडा की होगी। गीडा में 153 निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने जा रहे हैं। इन प्रस्तावों से 8,751 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 28,068 लोगों को रोजगार मिलेगा।
एमएसएमई विभाग से मिले 1,174 करोड़ रुपए के 1,174 निवेश प्रस्तावों को साकार कर 5,864 लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेगा। जबकि, हाउसिंग सेक्टर में 2,030 करोड़ रुपए के निवेश से 5,552 लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। इसी तरह पर्यटन क्षेत्र के लिए 713 करोड़ रुपए, हैंडलूम उद्योग के क्षेत्र में 507 करोड़ रुपए, मेडिकल एंड हेल्थ सेक्टर के लिए 200 करोड़ रुपए का निवेश जीबीसी में क्रियाशील होने को तैयार है।19 फरवरी को प्रदेश की राजधानी में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले 129 निवेशक/उद्यमी लखनऊ के मुख्य समारोह में आमंत्रित किए गए हैं। जबकि जिले स्तर पर होने वाले समारोह में 160 उद्यमी शामिल होंगे।
| Tweet![]() |