चार साहिबजादों को नमन करने के लिए 'सफर ए शहादत' सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन

Last Updated 21 Dec 2023 10:25:25 AM IST

21 से 28 दिसंबर तक चार साहिबजादों की शहादत पर सफर ए शहादत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।


सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के लख्ते जिगर चार साहिबजादों की शहादत पर सफर ए शहादत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सफर ए शहादत कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से होगी जो 28 दिसंबर तक जारी रहेगा। 

पांच साल पहले 2018 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। 22 दिसंबर को कानपुर समेत 10 जिलों में वीर बाल दिवस पर मानव छात्र शृंखला बनाई जाएगी। परिषदीय से माध्यमिक व डिग्री कॉलेजों के छात्र भी इस श्रृंखला में भाग लेंगे।

कानपुर में इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी पंजाबी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने दी।

प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. मनप्रीत सिंह भट्टी, चरणजीत सिंह नामी ने बताया कि शुक्रवार को कानपुर सहित फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, झांसी, अयोध्या, मेरठ, मुजफ्फरनगर, फतेहपुर और इलाहाबाद में वीर बाल दिवस पर मानव शृंखला बनाई जाएगी।

इसमें छात्रों समेत दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आवास पर 26 को मुख्य आयोजन होगा जिसमें कानपुर के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। 28 दिसंबर को मोतीझील ग्राउंड में कीर्तन समागम होगा जिसमें हजूरी रागी भाई इंद्रजीत सिंह खालसा, भाई जगजीत सिंह बबिहा रहेंगे।
 _SHOW_MID_AD__

समय डिजिटल लाइव
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment