Ram Temple Inauguration : आडवाणी व जोशी से राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने का क‍िया अनुरोध

Last Updated 19 Dec 2023 09:07:35 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने वाले भाजपा के दिग्गज नेता एल.के.आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से अगले महीने मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया गया है।


राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया।"

राय ने कहा कि 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उन्होंने कहा, तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी और 22 जनवरी तक चलेगी।

आमंत्रित लोगों की विस्तृत सूची देते हुए राय ने कहा कि स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों से आडवाणी और जोशी अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं। आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे।

राय ने कहा, पूर्व प्रधान मंत्री देवेगौड़ा से मिलने और उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा, "छह दर्शनों (प्राचीन विद्यालयों) के शंकराचार्य और लगभग 150 साधु-संत समारोह में भाग लेंगे।"

उन्होंने कहा कि समारोह के लिए लगभग 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।

राय ने कहा कि काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा, आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, सिने स्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।

प्रतिष्ठा समारोह के बाद, अनुष्ठान परंपराओं के अनुसार 24 जनवरी से 48 दिनों तक 'मंडल पूजा' आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर 23 जनवरी को भक्तों के लिए खोला जाएगा।

राय ने कहा कि अयोध्या में तीन से अधिक स्थानों पर मेहमानों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा विभिन्न मठों, मंदिरों एवं गृहस्थ परिवारों द्वारा 600 कमरे उपलब्ध कराये गये हैं।

इस बीच, अयोध्या नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी शुरू कर दी है।

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए फाइबर टॉयलेट लगाए जाएंगे और महिलाओं के लिए निर्धारित स्थानों पर चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर में 'राम कथा कुंज' गलियारा बनाया जाएगा, इसमें भगवान राम के जीवन की 108 घटनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment