Deoria Murder Case: सत्य प्रकाश दुबे के बेटे से CM योगी ने की मुलाकात, भावुक होकर रोने लगा मासूम
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर आधे घंटे के अंदर एक ही परिवार के 6 सदस्य को मौत के घाट उतार दिया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल में भर्ती मासूम बच्चे से मुलाकात करने पहुंचे।
Yogi Adityanath |
Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर आधे घंटे के अंदर एक ही परिवार के 6 सदस्य को मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। इस घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुरी घटना की जांच की।
सीएम योगी ने की मासूम बच्चे से मुलाकात
इस दर्दनाक घटना के बाद आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे। जहां पिता सत्यप्रकाश दुबे सहित पूरे परिवार की हत्या देखने वाले इस मासूम बच्चे को रुद्रपुर पुलिस ने मरणासन्न हालत में भर्ती कराया था। सीएम योगी ने बच्चे से मुलाकात की। गहरा मानसिक आघात लगने से वह डरा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम पूछा तो उसने अनमोल बताया और फफक कर रोने लगा। मुख्यमंत्री ने कहा घबराओ मत इलाज हो रहा है।
अनमोल से मिलकर cm योगी ने दिया हौसला
अनमोल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उसे हौसला दिया। मुख्यमंत्री ने उपचार में लगे चिकित्सकों से बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार के बारे में जानकारी ली। सोमवार की शाम आठ बजे आइसीयू के बेड नंबर आठ पर शिफ्ट हुआ अनमोल अभी यहीं भर्ती है।
जमीनी विवाद बना मौत का कारण
पुरानी रंजिश में जहां विवाद होने पर एक शख्स की हत्या हुई वहीं बदले की आग में जल रहे परिवार के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक ही परिवार के पांच लोगों को रूह कंपाने वाली मौत दे दी। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हैरान करने वाली बात तो ये है कि 35 मिनट के अंदर छह लोगों के शरीर से खून की धारा बहा दी गई।विवाद 10 बीघा जमीन को लेकर थी।
अनमोल के अलावा सभी बीमार बच्चों से की मुलाकात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे, जहां उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने देवरिया में हुई घटना में घायल बच्चे के अलावा डेंगू, मलेरिया से पीड़ित लोगों का हाल चाल भी लिया।
| Tweet |