अनुपम खेर ने दिखाई अयोध्या में बन रहे 'ऐतिहासिक' राम मंदिर की झलक, कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि...

Last Updated 03 Oct 2023 01:14:26 PM IST

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर की एक झलक साझा की है।


अनुपम ने इंस्टाग्राम पर मंदिर निर्माण का एक वीडियो साझा किया। वह आइकॉनिक लोकेशन के बारे में बताते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर की तैयारी चल रही है।

उन्होंने इसे कैप्शन दिया: ''दोस्तों! मैं आपको अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर की झलक दिखा रहा हूं। बहुत सुखद अनुभूति हुई इस बनते हुए विशाल मंदिर को देखकर। हर भक्त रामलला के मंदिर के निर्माण में अपनी श्रद्धा और भक्ति से लिप्त है। पूरे अयोध्या के वातावरण में जय श्रीराम की गूंज है! मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे आग्रह करने पर मुझे इस मंदिर की एक ईंट भेंट में मिली!''

क्लिप में अनुपम ने यह भी साझा किया कि राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल जनवरी में किया जाएगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुपम को 'आईबी 71', 'एक्सट्रैक्शन' सीरीज़, 'द फ्रीलांसर' में देखा गया था और अगली बार 'टाइगर नागेश्वर राव' में देखा जाएगा।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment