ट्रक की केबिन में घुसा अजगर, ड्राइवर और क्लीनर ट्रक छोड़ भागे

Last Updated 29 Sep 2023 03:21:55 PM IST

ग्रेटर नोएडा में बीती रात एक ट्रक में एक बड़ा अजगर केबिन में घुस गया। इसको देखकर परिचालक और चालक शोर मचाने लगे और ट्रक रोक कर ट्रक से कूद कर बाहर भाग खड़े हुए।


इस अजगर को देखने के लिए काफी भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही है ट्रक बीटा 2 थाना क्षेत्र के परी चौक गोल चक्कर के पास पहुंचा, अचानक से कंडक्टर को केबिन के अंदर एक अजगर आता हुआ दिखाई दिया। यह देखते ही वह चिल्लाने लगा और इसके बाद चालक और परिचालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर केबिन से बाहर भाग गए।

इस दौरान परी चौक चौकी इंचार्ज ने अजगर को पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने वन विभाग की टीम को कॉल किया, लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस ने खुद कड़ी मेहनत के बाद अजगर को पकड़ा और उसको रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग को सौंप दिया।

दरसअल, गुरुवार रात करीब साढ़े 12 बजे एक ट्रक सूरजपुर की तरफ से कासना की तरफ जा रहा था। जैसे ही है वह बीटा 2 थाना क्षेत्र के परी चौक गोल चक्कर के पास पहुंचा, अचानक से कंडक्टर को केबिन के अंदर एक अजगर आता हुआ दिखाई दिया। यह देखते ही वह चिल्लाने लगा और इसके बाद चालक और परिचालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर केबिन से बाहर भाग गए।

उन्होंने जोर-जोर से अजगर-अजगर कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही परीचौक इंचार्ज और अन्य पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोग उस अजगर का वीडियो बनाने लगे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को रस्सी के सहारे किसी तरह से ट्रक के केबिन से बाहर निकला। पुलिस अजगर को एक बोरे में भरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ट्रक के केबिन से निकलते ही अजगर सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल में जा घुसा।

परी चौक के चौकी प्रभारी देवेंद्र राठी ने बताया कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने अजगर के पिछले हिस्से पर रस्सी बांधी तथा उसे खींच कर मोटरसाइकिल से बाहर निकालने का प्रयास किया ,लेकिन रस्सी बार-बार फिसल रही थी।

उन्होंने बताया कि अजगर पूरी तरह मोटरसाइकिल पर लपेटा लगाते हुए उसके हैंडल पर जा पहुंचा तथा उसने अपना फन फैला दिया।

चौकी प्रभारी देवेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी तथा उन्होंने अजगर के ऊपर तोलिया फेंककर यह भांपने का प्रयास किया कि वह कितनी गति से उनके ऊपर वार करता है। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने अजगर के फन पर तौलिया फेंक कर उसके मुंह को पकड़ लिया, तथा वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों की सहायता से उसे बोरे में डाल दिया गया। उन्होंने बताया कि अजगर करीब 50 से 60 किलो वजन का है।

राठी ने बताया कि यह ट्रक दिल्ली के नरेला से प्लास्टिक का दाना भरकर ग्रेटर नोएडा के कासाना स्थित एक फैक्ट्री में जा रहा था।

थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने बाद में अजगर को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।

इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई थी।

 

आईएएनएस/ भाषा
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment