UP के मैनपुरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लोग डूबे
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। विसर्जन के बाद नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन |
घटना गुरुवार देर शाम बिधूना स्थित मार्कंडेय कुंड की है। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक, "गणेश प्रतिमा विसर्जित करने के बाद पांच युवक तालाब में नहाने लगे। नहाते-नहाते वे सभी तालाब की मध्य गहराई तक पहुंच गए और डूबने लगे।"
स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया। उनमें से कुछ तैराक कूद पड़े और एक युवक को बाहर निकालने में कामयाब रहे। बाद में चार अन्य को बाहर निकाला गया और उन्हें एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई ले जाया गया।
उनमें से तीन की पहचान बिजेंद्र शाक्य, अतुल नाई और आर्यन के रूप में हुई, जिनकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चौथे अजय कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर वे घटना स्थल पर पहुंचे। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
| Tweet |