मांगें पूरी न होने पर Rakesh Tikait ने आंदोलन की चेतावनी दी

Last Updated 20 Sep 2023 04:18:43 PM IST

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और गन्ने के लिए उच्च एसएपी सहित उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो किसान सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर होंगे।


भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने संवाददाताओं से कहा कि लखनऊ में किसानों का हालिया आंदोलन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित नहीं था।

राकेश टिकैत ने कहा कि जहां सरकार किसानों के कल्याण के प्रति उदासीन हो रही है, वहीं, विपक्ष चुनाव में वोट हासिल करने के लिए उनमें नाराजगी पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

किसान अपनी उपज का पर्याप्त मुआवजा न मिलने से सरकार से बेहद नाखुश हैं। गन्ना उत्पादकों को समय पर उनका बकाया नहीं मिल रहा है। बीकेयू आने वाले दिनों में हर जिले में किसान विरोध-प्रदर्शन करेगा।

बीकेयू नेता ने गरीब किसानों की कीमत पर कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कदम उठाने के लिए भी केंद्र की आलोचना की। टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी एजेंसियों की शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है।

टिकैत ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल इस समस्या का समाधान नहीं करना चाहता। टिकैत ने कहा कि भाजपा अपने चुनावी घोषणापत्रों में किसानों से किए गए वादों से चूक गई है, चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment