स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में युवक ने फेंका जूता

Last Updated 21 Aug 2023 03:06:15 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी में सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा के महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंका। युवक को सपाइयों ने खूब पीटा।


स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में युवक ने फेंका जूता

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा के महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले युवक को पुलिस पकड़कर ले गई।

हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए।

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

स्वामी सपा के पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कार से उतरकर वह अंदर जा रहे थे, तभी वकील की ड्रेस में आए युवक ने जूते से उन पर हमला कर दिया।

जूता स्वामी प्रसाद को छूता हुआ दूर गिरा।

सम्मेलन में हंगामा मच गया। सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। युवक की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है।

उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से आहत था। पुलिस ने पहुंचकर आकाश को कार्यकर्ताओं से छुड़ाया। उसको हिरासत में लिया। होश में आने पर उससे पूछताछ की गई। उसने सिर्फ इतना कहा कि हम पूजा-पाठ करने वाले हैं। इसके बाद पुलिस उसको लेकर परिसर से निकल गई। अब उससे डिटेल में पूछताछ की जा रही है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment